आगरालीक्स… अभिनेता ओमपुरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है, 66 वर्षीय ओमपुरी को सुबह हार्ट अटैक पडा और उनकी मौत हो गई। एक्टर ओमपुरी ने नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा से ट्रेनिंग ली थी, उनके डॉयलाग बोलने के अंदाज से लोग उन्हें पसंद करते थे।
18 अक्टूबर 1950 को अंबाला हरियाणा में जन्मे अभिनेता ओमपुरी 1972 में रुपहले पर्दे पर आए थे। मराठी मूवी घासीराम कोतवाल से 1976 में सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दिए थे। 2016 में वे द जंगल बुक में थे, वे एक पाकिस्तान की मूवी में भी काम कर रहे थे। उनके बेटे ईशान पुरी हैं और पत्नी नंदिता पुरी थी।
Leave a comment