ADA News : File of 39 property missing from ADA office #agra
आगरालीक्स आगरा में एडीए के लैंड आडिट में खुलासा, 39 भूखंडों की फाइलें गायब। एडीए ने कहा है कि इन संपत्तियों से संबंधित कोई दस्तावेज हैं तो दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।
एडीए के संपत्ति अनुभाग से कालिंदी विहार, ताजनगरी, शास्त्रीपुरम योजना के भूखंड और भवनों की ई नीलामी की जा रही है। एडीए की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो 39 भूखंड रिक्त हैं, जब लैंड आडिट कराया गया तो इन 39 भूखंड के दस्तावेज ही नहीं मिले हैं। एडीए वीसी चर्चित गौड़ का कहना है कि दस्तावेज सहित अन्य रिकॉर्ड नहीं मिले हैं इसलिए 39 भूखंडों का आवंटन नहीं हो पाया है।
किसी के पास दस्तावेज हों तो वह अपना दावा कर सकता है। ऐसा न करने पर एडीए इन संपत्ती को ई नीलामी से आवंटित करेगा, इसके बाद एडीए किसी तरह से जिम्मेदार नहीं होगा।
एलआईजी से लेकर एमआईजी भूखंड
शास्त्रीपुरम योजना में एलआईजी से लेकर एमआईजी भूखंड के साथ ही 60 से 90 वर्ग मीटर के भूखंडों का रिकॉर्ड नहीं है। इससे पहले 2019 20 में एडीए से 200 से अधिक भूखंड और भवनों की फाइल संपत्ति विभाग से गायब हुई थी, इनका अभी तक पता नहीं चला है।