ADA VC, Agra Anita Yadav transfer, IAS M. Arunmozhi news ADA VC Agra#Agra
आगरालीक्स…( Agra Latest News).. आगरा की एडीए वीसी अनीता यादव का छह महीने बाद ही तबादला, 2017 बैच की आईएएस
एम. अरून्मोली को एडीए वीसी बनाया गया है। बुधवार रात को 13 आईएएस के तबादले किए गए। ( ADA VC, Agra Anita Yadav transfer, IAS M M. Arunmozhi news ADA VC Agra)
आगरा की एडीए वीसी अनीता यादव ने 14 फरवरी 2024 को चर्चित गौड़ का तबादला होने के बाद चार्ज संभाला था। बुधवार रात को आईएएस के तबादले कर दिए गए। गोंडा की सीडीओ एम . अरुन्मोली को एडीए वीसी बनाया गया है, वे 2017 बैच की आईएएस हैं और तमिलनाडु राज्य के रामेश्वरम की रहने वाली हैं।
इनके किए गए तबादले
के. विजयेंद्र पांडियन को आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, स्टेट स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड, स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड, सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड और उत्तर प्रदेश वित्त निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
ग्रेटर नोएडा की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।अलीगढ़ की सीडीओ व वहां की संभागीय खाद्य नियंत्रक आकांक्षा राणा को विशेष कार्याधिकारी, कुंभ मेला प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई।
बहराइच की सीडीओ राम्या आर को विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ के संयुक्त प्रबंध निदेशक मुकेश चंद्र को बहराईच का सीडीओ, कुशीनगर की संयुक्त मजिस्ट्रेट अंकिता जैन को गोंडा का सीडीओ, प्रतापगढ़ के सीडीओ नवनीत सेहारा को उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड का संयुक्त प्रबंध निदेशक, प्रतीक्षारत चल रहे अरविंद सिंह को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद, बुलंदशहर की संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. दिव्या मिश्रा को प्रतापगढ़ का सीडीओ और कानपुर नगर की संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह को अलीगढ़ का सीडीओ बनाया गया है।