आगरालीक्स..आगरा का एक बड़ा अल्ट्रासाउंड सेंटर सील. पंजीकृत डॉक्टर के बिना किया जा रहा था अल्ट्रासाउंड. कर्मचारी नहीं दिखा सके कोई रिकॉर्ड. प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली गेट स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर सील
उत्तर प्रदेश शासन की ओर से प्रदेश के हर जिले में अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच करने के आदेश प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं. शनिवार को आदेश के बाद एसीएम प्रथम विनोद जोशी और एसीएमओ विनोद भारती द्वारा आगरा के अल्ट्रासाउंड सेंटर चेक किए गए. प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना हरीपर्वत क्षेत्र के दिल्ली गेट स्थित एडवांस्ड इमेजिंग एंड पैथोलॉजी सेंटर पर जांच की. यह सेंटर डॉक्टर अंकुर अग्रवाल के नाम से रजिस्टर्ड है. लेकिन प्रशासन की टीम को अल्ट्रासांड सेंटर को संचालित करने वाले डॉक्टर अंकुर अग्रवाल मौके पर नहीं मिले। . जबकि अल्ट्रासाउंड करने वाली मशीन चालू थी और एक मरीज लेटा हुआ था.
तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच

प्रशासन की टीम को यहां पर डा शुभम गौड, एक टाइपिस्ट गौरव और दो महिला कर्मचारी मिली. एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र भारती ने बताया कि टीम ने जब इनसे रिकॉर्ड मांगे तो कोई भी कर्मचारी रिकॉर्ड नहीं दिखा सका. पंजीकृत डॉक्टर के बिना अल्ट्रासाउंड मशीन चालू होने पर कोई रिकॉर्ड उपलब्ध न होने के आधार पर टीम ने इस सेंटर को सील कर दिया. एसीएमओ ने बताया कि इसके अलावा आहूजा अल्ट्रासाउंड सेंटर और बीएम जैन इमेजिंग सेंटर को चेक करने के लिए टीम पहुंची, लेकिन वहां पर सारी व्यवस्थाएं ठीक मिलीं.