Saturday , 19 April 2025
Home टॉप न्यूज़ After Aryan Khan, now NCB strongly questioned Ananya Pandey, Many Starkids on the radar
टॉप न्यूज़देश दुनियामनोरंजन

After Aryan Khan, now NCB strongly questioned Ananya Pandey, Many Starkids on the radar

आगरालीक्स…आर्यन के बाद अब अनन्या पांडे से एनसीबी ने की कड़ी पूछताछ. कल फिर होगी पूछताछ. एनसीबी की रडार पर कई स्टारकिड्स..इनमें ये—ये हैं शामिल

दो घंटे से अधिक अनन्या से पूछताछ
क्रूज ड्रग केस के मामले की जांच जैसे—जैसे बढ़ रही हैं वैसे—वैस शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं. गुरुवार को भी उन्हें जमानत नहीं मिली. ऐसे में अब उन्हें अभी और कई दिनों तक जेल में रहना पड़ सकता हे. वहीं एनसीबी ने अब इस मामले में एक और स्टारकिड से पूछताछ की है. ये हैं फेमस एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे. गुरुवार को एनसीबी ने अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए एनसीबी आफिस बुलाया. अनन्या अपने पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी आफिस पहुंची. बताया जाता है यहां पर उनसे कड़ी पूछताछ की गई .अनन्या से दो घंटे से अधिक समय तक एनसीबी ने पूछताछ की. शाम को अंधेरा होने के कारण पूछताछ रोक दी गई है और अब अनन्या से कल सुबह 11 बजे फिर से पूछताछ होगी. बता दें कि आर्यन खान और अनन्या पांडे बचपन के फ्रेंड हैं और दोनों को अपने दोस्तों के साथ पार्टी या फंक्शन में देखा जाता रहा है. ऐसे में अगर अनन्या द्वारा इस मामले में कोई बात कही जाती है तो आर्यन खान की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ सकती हैं.

Image

कई स्टार किड्स की लिस्ट
बताया जाता है कि इस मामले की जांच में एनसीबी को कई स्टार किड्स भी सम्मिलित मिले हैं. ये स्टार किड्स अब एनसीबी की रडार पर हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आर्यन खासन से टच में रहने वाले एक बड़े प्रोड्युसर की बेटी, एक एक्टर के भतीजे, एक बड़े एक्टर की बेटी और एक बड़ी एक्ट्रेस की बहन भी एनसीबी की रडार पर हैं. रिपोर्ट के अनुसार आर्यन के साथ इनकी चैट मिली है.

शाहरुख के ‘मन्नत’ पहुंची एनसीबी
इधर गुरुवार को एनसीबी के अधिकारी शाहरुख खान के घर आर्यन के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेने के लिए भी पहुंचे थे. टीम ने आर्यन के घर एक नोटिस दिया है, जिसमें लिखा है कि अगर उनकी कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परिवार के पास है तो उसे जमा करा दें.

Related Articles

देश दुनिया

It’s final, now they are not mother-in-law and son-in-law, call them life partners

आगरालीक्स…हो गया फाइनल, अब सास—दामाद नहीं, जीवनसाथी कहिए…पति और बच्चों को छोड़कर...

टॉप न्यूज़

Agra News: In the “Happiness Workshop” of Rotary Club of Agra, Dr. Vishal Sinha taught the psychological formula of being happy…#agranews

आगरालीक्स…“जीवन में खुशी कोई संयोग नहीं, एक कला है – जिसे हम...

टॉप न्यूज़

Agra News: Supreme Court strict on increasing number of accidents. Strict instructions- Safety is more important than driver fatigue…#agranews

आगरालीक्स….एक्सीडेंट की बढ़ती घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट सख्त. सख्त निर्देश—ड्राइवर की थकावट...

टॉप न्यूज़

Agra News: Water service centers are being opened in Agra for animals….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में गर्मी में बेजुबान पशुओं के लिए खुल रहे जल सेवा...

error: Content is protected !!