आगरालीक्स…फुल कैपिसिटी से खुलेंगे सिनेमाघर.अब बस बड़ी फिल्में रिलीज होने का इंतजार…आगराइट्स के साथ सिनेमाघर संचालक भी उत्साहित
अभी तक 50 प्रतिशत थी कैपिसिटी लागू
सिनेमा देखने वालों और सिनेमा चलाने वालों के लिए अच्छी खबर है कि कल यानी एक फरवरी से 100 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ सिनेमा हॉल खोल दिए जाएंगे. पिछले एक साल से कोविड 19 महामारी के कारण सिनेमा पर काफी प्रभाव पड़ा है. हालांकि अक्टूबर माह में सिनेमाघर तो खोल दिए गए थे लेकिन कोविड 19 को लेकर जारी गाइडलाइंस के तहत इनमें अभी तक 50 प्रतिशत तक की कैपिसिटी ही लागू थी. यानी एक सीट छोड़कर ही लोग सिनेमा देख सकते थे लेकिन बीते दिन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से एक फरवरी से नई गाइडलाइंस के साथ सिनेमाघर 100 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है.
क्या कहते हैं सिनेमाघर संचालक
आगरा सिनेमा एग्जीवीटर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध गर्ग का कहना है कि सरकार की ओर से ये राहत भरी खबर है कि अब सिनेमाघर पूरी कैपिसिटी के साथ खोले जा सकेंगे. अभी तक 50 प्रतिशत कैपिसिटी से सिनेमाघर खुल तो रहे थे लेेकिन कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही थी. लेकिन अब बड़ी फिल्में रिलीज होंगी तो दर्शक भी सिनेमा देखने पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो भी गाइडलाइंस है उनका पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
आगराइट्स उत्साहित
पिछले एक साल से सिनेमा देखने से वंचित आगराइट्स के लिए ये खबर उत्साहित करने वाली है. यहां रहने वाले जितेंद्र सिंह का कहना है कि अक्टूबर से सिनेमा हॉल तो खुल गए थे लेकिन कोई अच्छी फिल्म ही रिलीज नहीं हो रही थी. फिल्में रिलीज होंगी तो हम जरूरी सिनेमा देखने जाएंगे. वहीं दयालबाग के विनोद राजपूत का कहना है कि एक साल से सिनेमा हॉल में कोई मूवी नहीं देखी. अब जल्द ही कोई अच्छी मूवी लगे तो उसे जरूर देखने जाउंगा. सदर के रहने वाले राकेश का कहना है कि टॉकीज में मूवी देखने का अपना अलग ही मजा है. मोबाइल पर कई वेब सीरीज देखीें, अच्छी भी थीं लेकिन टॉकीज तो भाई टॉकीज ही है.