Agra 11th Polluted city of Agra, AQI @ 288
आगरालीक्स… आगरा में एक्यूआई 288 रहा, यह 50 होना चाहिए, सांस रोगियों के लिए सर्दी और प्रदूषण दोनों की घातक हैं।
29 दिसंबर को आगरा देश में 11वां और प्रदेश में चौथा सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। हवा में घुली कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 16 गुना से अधिक रही। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के पांच गुना से अधिक रही।
एक्यूआइ का मानक
0-50 अच्छी
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बहुत खराब
401-500 खतरनाक
देश के प्रदूषित शहर
1, हावड़ा, 371, बहुत खराब
2, सिंगरौली, 355, बहुत खराब
3, लखनऊ, 352, बहुत खराब
4, कोलकाता, 347, बहुत खराब
5, पटना, 344, बहुत खराब
6, वाराणसी, 324, बहुत खराब
7, कानपुर, 312, बहुत खराब
8, कटनी, 308, बहुत खराब
9, फरीदाबाद, 291, खराब
10, जबलपुर, 289, खराब
11, आगरा 288, खराब