
देश का 19 वां सबसे प्रदूषण शहर आगरा
मंडलायुक्त प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में ताज ट्रिपेजियम जोन प्रदूषण (निवारण तथा नियंत्रण प्राधिकरण) की 34वीं बैठक हुई। मंडलायुक्त ने बताया कि वायु प्रदूषण की रिपोर्ट में आगरा देश का 19वां सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। उन्होंने आरटीओ को निर्देश दिए कि एक व्यक्ति के नाम पर एक ही चार पहिया वाहन के रजिस्टेशन की व्यवस्था जल्द लागू की जाए।
प्रदूषण के मामले में प्रदेश में दूसरे नंबर पर आगरा
प्रदूषण के मामले में आगरा प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। यहां वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और भू प्रदूषण तीनों ही तेजी से बढे हैं। इसके चलते क्रिटिकल पॉल्युटेड शहरों में आगरा आ गया है।
15 साल पुराने वाहनों का पंजीकरण बंद
कमिश्नर ने कहा कि 15 वर्ष पुराने वाहनों का भी दोबारा पंजीकरण नहीं करने की व्यवस्था लागू करने के संबंध में जन सामान्य से आपत्तियां ली जाएं और उनका निस्तारण करने के बाद 31 दिसंबर से पंजीकरण बंद कर दिए जाएं।
कोयला भट्ठियों पर सख्ती
कमिश्नर ने शहर में संचालित पेठा इकाइयों में कोयले की भट्ठी बंद कराने पर प्रशासन की तारीफ की। साथ ही समय-समय पर औचक निरीक्षण करने का भी सुझाव दिया। एडीएम सिटी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वे हर बैठक में इसकी रिपोर्ट देंगे।
उपलों पर अफसरों की क्लास
कमिश्नर ने उपलों को जलाए जाने तथा इलेक्ट्रोप्लेटिंग इकाइयों के संचालन पर अभी तक पूर्ण रूप से प्रतिबंध न लग पाने पर नाराजगी जताई। इस पर प्रदूषण नियंत्रण के बोर्ड के अफसरों की क्लास ली।
Leave a comment