
अब एलेन कोचिंग सेंटर, कोटा के ब्रजेश माहश्वरी ने दावा किया है कि रौनक जैन ने उनके संस्थान में एक साथ तैयारी की थी। रौनक जैन के टॉप करने का श्रेय एलेन कोचिंग का है।
उधर, रौनक जैन के पिता सुभाष जैन को पता चला कि सीपीएमटी टॉप करने पर उनके बेटे की बोली लगा दी गई है। कोचिंग संचालक सीपीएमटी टॉपर की उपलब्धि का श्रेय लेने के लिए रौनक जैन को अपने संस्थान का छात्र बनाने में जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि दीक्षालय और लक्ष्य ने निशुल्क कोचिंग नहीं दी है, इसके लिए उन्हें 48 हजार रुपये जमा किए थे।
इसी तरह शहर में जगह जगह कोचिंग सेंटर संचालकों ने तमाम छात्रों के सीपीएमटी, इंजीनियरिंग सहित अन्य व्यवसायिक पाठयक्रमों की प्रवेश परीक्षा में सफल होने का दावा करने के होर्डिंग लगा दिए हैं और वे इंटरमीडिएट और हाईस्कूल पास कर चुके छ़ात्रों को पीएमटी और इंजीनियरिंग में 100 फीसद प्रवेश दिलवाने का दावा कर रहे हैं। इस तरह छात्रों से मोटी कमाई का तरीका कोचिंग संचालकों ने निकाल लिया है, जबकि आगरा से हर वर्ष पीएमटी और इंजीनियरिंग के बडे संस्थानों में प्रवेश लेने वाले छ़ात्रों की संख्या 15 से 20 ही रहती है, इसमें भी वे कई कोचिंग सेंटर में तैयारी करने के साथ सेल्फ स्टडी भी करते हैं।
Leave a comment