Agra businessmen hold meeting with police officers on entry in corona curfew#agranews
आगरालीक्स…(11 May 2021 Agra) आगरा में दुकान खोलने व दुकानदारों के आने—जाने को लेकर हो रही परेशानी. व्यापारियों ने पुलिस संग की बैठक. मोतीगंज, रावतपाड़ा, दरेसी को लेकर
हरीपर्वत थाना में हुई बैठक
आगरा व्यापार मंडल की आज एक बैठक हरिपर्वत थाना पर दोपहर 1 बजे पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी सिटी से बाजारों को खोलने के समय से संबंधित ओर उनसे होने वाली परेशानियों असुविधा के संबंध हुईं जिसमें संबंधित थानों के प्रभारी और CO भी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष टी एन अग्रवाल ने सभी से अपने बाजारों में आने वाली समस्याओं को बताने के लिए कहा मोतीगंज के अध्यक्ष श्री रमनलाल गोयल किराना कमेटी रावतपाडा के महामंत्री अतुल बंसल दरेसी से जय पुरसनानी व प्लास्टिक ऐसोसिएशन से अखिल मंगवानी व योगेश रखवानी ने अपनी अपनी समस्याओं से पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी सिटी को अवगत कराया. पुलिस अधीक्षक ने तुरंत संबंधित थाना प्रभारी से समस्या का समाधान के लिए कहा गया. साथ ही पहचान पत्र के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि उन्हें न रोका जाये जिनके पास पहचान पत्र आगरा व्यापार मंडल का हो. जो फिर से समय निर्धारित हुआ इस तरह है.
ये हैं दुकान खोलने की टाइम
1- फुटकर परचून की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी जो गली मोहल्ले और कालोनियों बस्तियों में हैं।
2- थोक विक्रेता की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दरेसी रावतपाडा मोतीगंज नवीन गल्ला मंडी आदि ।
3- लोडिंग अनलोडिंग के लिए सुबह 7 बजे से 10 बजे तक समय रहेगा।
4- डेयरी वाले सुबह के अलावा शाम को 5 बजे से 7 बजे तक खुलेगे।
5- पैकेजिंग वाले भी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी।
6- ट्रांसपोर्ट कंपनी वाले जैसा पुर्व में निर्धारित है उसी समय से खुलेंगी।
7- जहाँ थोक किराना खाध सामग्री की पैकिंजिंग की दुकानें खुलेंगी वहां संबधित बाजारों में आवागमन के लिए पहचान पत्र आगरा व्यापार मंडल के माध्यम से जारी किए गए हैं जिसकी जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को दे दी गयी है इसमें किसी को भी असुविधा ना हो।
ये रहे बैठक में शामिल
बैठक में अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, कन्हैया लाल राठौर, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, नितेश अग्रवाल, अतुल बंसल, रमन लाल गोयल, राजेश अग्रवाल, अखिल मंगवानी, लव पुरसनानी, योगेश रखवानी, किशोर बुधवानी, दीपक शर्मा आदि शामिल हुए.