
आगरा कॉलेज से बीएससी, एमएससी और पीएचडी करने के बाद डॉ सुनील जैन यहां जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे। वे वर्ष 2000 से चौधरी चरण सिंह कॉलेज, सैपपफई के डायरेक्टर थे और वर्ष 2012 में आयोग के सदस्य बने। छीपीटोला में रहने वाले डॉ सुनील जैन ने कीट विज्ञान में काम किया है, उनके कई रिसर्च पेपर पब्लिश हो चुके हैं।
प्रोफेसर रामगोपाल से नजदीकी
डॉ सुनील जैन की प्रोफेसर राम गोपाल से नजदीकी है, इसके चलते ही वे सैफई के कॉलेज के डीन और आयोग के सदस्य बने।
विवि के ओएसडी भी रहे
डॉ सुनील जैन वर्ष 1999 2000 तक आगरा विवि में ओएसडी के पद पर रहे, तत्कालीन कुलपति मंजूर अहमद के कार्यकाल के दौरान उन्होंने विवि के कंप्यूटराइजेशन के लिए काम किया।
Leave a comment