Agra Corona 2.0: Doctors giving ‘Jaadu ki Jhappi’ to corona patients…see news# agranews
आगरालीक्स…आगरा से भावुक कर देने वाली तस्वीर..कोरोना संक्रमित मरीजों को जादू की झप्पी देकर हौंसला बढ़ा रहे एसएन के डॉक्टर्स.
एसएन में चल रहा कई मरीजों का इलाज
कोरोना महामारी ने हर किसी पर अपना प्रभाव डाला है. आगरा में हजारों लोग इस समय इस बीमारी की चपेट में हैं. कईयों का इलाज तो एसएन अस्पताल में चल रहा है. जिन लोगों का अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा है, उन लोगों पर क्या बीत रही है ये तो वो ही लोग जानते हैं. अस्पताल में मरीज और घर पर परिवार के लोग परेशान हैं. ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए डॉक्टर्स अपनी तरफ से पूरी कोशिश में लगे हैं कि उनका हौसला बढ़ाया जाए. उन्हें इस बीमारी से लड़ने की शक्ति दी जाए. एसएन अस्पताल के डॉक्टर्स भी इस समय कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. गुरुवार को एसएन अस्पताल में भर्ती एक कोरोना मरीज अपनी बीमारी के कारण बहुत परेशान होने लगा और वह रोने लगा.
ऐसे में अस्पताल में ड्यूट दे रहे एसएन के डॉक्टर संतोष कुमार ने उस मरीज को गले लगाकर उसे हौसला देने का काम किया. टीबी और चेस्ट विभाग में एचओडी डॉ. संतोष कुमार का कहना है कि कोरोना महामारी इस समय बहुत तेजी से लोगों को संक्रमित कर रही है. लेकिन इसके बावजूद लोगों घबराने की जरूरत नहीं है. जरूरत है कि हम मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज में हर संभव पूरा प्रयास किया जा रहा है. उनका ध्यान रखने के लिए अस्पताल का स्टाफ भी अपनी कोशिशों में लगा रहता है.