आगरालीक्स …आगरा में कारोबारी के परिवार के तीन सदस्य, दवा कारोबारी के बेटे, पत्नी के बाद एक अन्य दवा कारोबारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। बुधवार रात को नए केस की सूची जारी की जाएगी, अभी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 308 है।
थाना हरीपर्वत क्षेत्र के कारोबारी को हल्का बुखार आ रहा था, कारोबारी ने अपनी, अपनी पत्नी और बेटे की जांच कराई, इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही फव्वारा दवा बाजार के एसोसिएशन के पदाधिकारी के चार कर्मचारी, उनका बेटा और पुत्रवधु के बाद थोक दवा बाजार का एक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है। इन सभी को भगवान टॉकीज के पास स्थित हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
नए केस आने के बाद मरीज अन्य जिलों में किए जा रहे ट्रांसफर
कोरोना के नए केस लगातार बढ रहे हैं, ऐसे में मरीजों की संख्या बढ गई है, एसएन मेडिकल कॉलेज में 66 मरीज भर्ती हैं। मरीजों की संख्या बढने के बाद इन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। जिससे एसएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या कम रहे। इसके साथ ही आस पास के जिलों में भी मरीज भेजे जाएंगे।