आगरालीक्स… आगरा के एसएन में अब कोरोना का एक भी मरीज नहीं है, तीन मरीज निजी अस्पताल में हैं, एक नया केस आया है।
आगरा में बुधवार को कोरोना का नए नया केस आया है। इसी के साथ अच्छी खबर यह है कि अब एसएन मेडिकल कालेज के कोविड हास्पिटल में एक भी मरीज कोरोना पाॅजिटिव नहीं है। यहां एक मरीज भर्ती है लेकिन उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है, उसे एक दो दिन में डिस्चार्ज किया जाएगा।
कोरोना के 25 सक्रिय केस
कोरोना के 25 सक्रिय केस हैं। इसमें से 3 मरीज रवि हास्पिटल में भर्ती हैं, 22 मरीज घर पर रहकर होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 10509 है, 10312 कोरोना पाॅजिटिव ठीक हो चुके हैं। जबकि 172 कोरोना पाॅजिटिव की मौत हुई है।