Agra Corona Update 10th January : Active case 1230, New case 260 #agranews
आगरालीक्स…(Agra News 10th January 2022). आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 1230 पहुंचे, अब जिम, स्वीमिंग पूल हो जाएंगे बंद, रेस्टोरेंट, सिनेमाघरों से लेकर शादी विवाह को लेकर नई पाबंदी।
आगरा में कोरोना के सोमवार को रिकॉर्ड 260 नए केस मिले हैं। इससे कोरोना के एक्टिव केस 1230 हो गए हैं। यूपी में कोरोना के एक्टिव केस 1000 से अधिक पहुंचने पर जिम, स्वीमिंग पूल बंद कराए जा रहे हैं। साथ ही कई तरह की पाबंदी लगाई जा रही हैें। आगरा में आज से यह पाबंदी लग जाएंगी, डीएम प्रभु एन सिंह समीक्षा बैठक करने के बाद नई पाबंदियों को लेकर आदेश जारी करेंगे।
24 घंटे में 260 नए केस, नौ मरीज हुए ठीक
जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार आगरा में 24 घंटे में कोरोना के 260 नए केस आए हैं। जबकि नौ मरीज ठीक हुए हैं और 4341 सैंपल लिए गए। आगरा में अब कोरोा के एक्टिव केस 1230 हो गए हैं।
ये लगेंगी पाबंदी
स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क, जिम हो जाएंगे बंद
इसके साथ ही स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क और जिम पूरी तरह से बंद कर दिए जाएंगे, इनका संचालन नहीं हो सकेगा।
50 फीसद क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट
सिनेमाहॉल, , बैंकट हॉल, रेस्टोरेंट 50 फीसद क्षमता के साथ ही खुल सकेंगे। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी
शादी समारोह के लिए ये होंगे नियम
बैंकट हॉल, होटल सहित बंद स्थानों में एक बार में 100 से अधिक अतिथि शामिल नहीं हो सकेंगे, मास्क की अनिवार्यता रहेगी और कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करनी होगी।
खुले स्थानों में एक समय में 50 फीसद तक अतिथि ही शामिल हो सकेंगे।
मास्क न पहनने पर दुकानें 24 से 48 घंटे के लिए कराई जाएंगी बंद
इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल को लेकर बाजारों में सख्ती की जाएगी। जिन बाजारों में दुकानदार और ग्राहक बिना मास्क के मिलेंगे, वहां दुकानें 24 से लेकर 48 घंटे तक बंद कराई जाएंगी। इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा।