आगरालीक्स…आगरा में बुधवार को कई कॉलोनियों से मिले संक्रमित. ठीक होने की दर लगातार घट रही. पढ़ें कितने और कहां—कहां से मिले कोरोना संक्रमित
बुधवार को मिले 15 संक्रमित
आगरा में कोरोना की रफ्तार पिछले कई दिनों से तेज है. दो दिन से थोड़े से केस कम हुए हैं. मंगलवार को जहां 9 संक्रमित मिले तो वहीं बुधवार को 15 कोरोना संक्रमित मिले हैं. आगरा में रिकवरी प्रतिशत एक बार से लगातार कम हो रहा है. जो रिकवरी प्रतिशत फरवरी माह में 98.26 प्रतिशत तक पहुंच गया था वो अब 97.15 तक पहुंच गया है. आगरा में सोमवार और मंगलवार की तरह एक्टिव केस बुधवार को 128 ही रहे. लगातार दो दिनों से एक्टिव केस नहीं बढ़ रहे हैं. आगरा में अब तक कुल 10724 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जबकि 10419 मरीज इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. 177 लोगों की अब तक जान जा चुकी है.
सैंपलिंग की संख्या हुई कम
जनवरी और फरवरी में जहां दो से ढाई हजार लोगों की रोजाना सैंपलिंग की जा रही थी वो होली के बाद से कुछ कम हो गई है. पिछले 24 घंटे में आगरा में 1348 लोगों की जांच की गई. हालांकि शासन के आदेश पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग किए जाने के आदेश हैं.
यहां—यहां से मिले संक्रमित
शहर में कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां से लगातार संक्रमित मिल रहे हैं. इनमें दयालबाग, आवास विकास और विजय नगर कॉलोनी क्षेत्र शामिल है. बुधवार को भी तीनों स्थानों से कोरोना संक्रमित मिले हैं. जारी सूची के अनुसार बुधवार को आगरा में आवास विकास कॉलोनी सेक्टर सात, बाग फरजाना, फ्रैंड्स कॉलोनी अमर विहार दयालबाग, गणपति किंग्स सिकंदरा, किदवई पार्क राजा की मंडी, मंडी सईद खां, नई आबादी बसई खुर्द, नॉर्थ विजय नगर कॉलोनी, पुष्पांजलि एक्सटेंशन देहली गेट, सदर बाजार, सूर्य नगर सिविल लाइन से कोरोना संक्रमित मिले हैं.