आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना से एक और मौत हो गई, 53 नए केस आए हैं।
आगरा में गुरुवार को कोरोना संक्रमित ताजगंज निवासी 70 साल के मरीज की मौत हो गई, उन्हें निमोनिया सहित अन्य समस्याएं होने पर भर्ती कराया गया था। इस तरह कोरोना संक्रमित 135 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना के 53 नए केस आए हैं, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6579 पहुंच गई है । कोरोना से 5919 ठीक हो चुके हैं। 525 मरीज भर्ती हैं।