Agra Corona Update: 18 New positive found, 2 more death#agranews
आगरालीक्स…(6 June 2021 Agra) आगरा में पहले की तरह बाहर से आ रहे लोगों से फैल सकता है संक्रमण. महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान से लौटे लोग मिले संक्रमित. रविवार को कोरोना से दो की मौत. पढ़े अपडेट…
18 नये मरीज मिले, 2 की मौत
आगरा में कोरोना वायरस के केसों में कमी आने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से अनलॉक कर दिया गया है. लेकिन इस अनलॉक में लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. बीते 4 दिन में आगरा में 126 नये कोरोना मरीज मिल चुके हैं. शनिवार को साप्ताहिक बंदी थी और इसका असर ये हुआ कि रविवार को बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के पॉजिटिव 18 लोग मिले. रविवार को प्रशासन ने बीते 24 घंटे का अपडेट जारी कर दिया है. आगरा में बीते 24 घंटे के अंदर 18 नये कोरोना मरीज मिले हैं तो वहीं 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं बीते 24 घंटे के अंदर आगरा में 7206 लोगों की कोरोना जांच हुई है. इस दौरान 17 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं. आगरा में इस समय 255 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं.
बाहर से आने वाले लोग मिले रहे संक्रमित
आगरा में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों में फिर से संक्रमण मिले लगा है. इनमें महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान से आने वाले लोग सबसे ज्यादा हैं. इनमें से कई लोगों के एंटिजन टेस्ट में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में एक बार फिर ये आगरा के लिए खतरा साबित हो सकता है. हालांकि प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि लोगों से कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करने को कहा जा रहा है. बता दें कि आगरा में अ तक 25689 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से अब तक 25007 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं.