आगरालीक्स…5 नये केस मिले…एक्टिव केस लगातार हो रहे कम..अब आगरा में केवल 34 ही कोरोना संक्रमित.
आगरा में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. शुक्रवार को 5 नये कोरोना संक्रमित मिले. आगरा में अब 34 कोरोना मरीजों का ही इलाज चल रहा है. इधर अब तक आगरा में 10503 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से अब तक 10297 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. आगरा में अब तक 172 लोगों की इस संक्रमण से जान जा चुकी है. रिकवरी प्रतिशत भी आगरा में 98.04 हो गया है.