आगरालीक्स ..आगरा में कोरोना के 71 नए केस आए हैं, कोरोना के कुल केस 7808 पहुंच गए हैं। अब सक्रिय केस 536 पहुंच गए हैं। किस क्षेत्र से आए केस।
आगरा में कोरोना के 71 नए केस आए हैं, मास्टर प्लान रोड निवासी एक ही परिवार के डाक्टर दंतपी और उनके परिवार की दो युवती, सदर निवासी मरीज, नेहरू एन्क्लेव शमसाबाद रोड निवासी मरीज, एसएन सीनियर बॉय हास्टल में रह रहे डाक्टर, एसएन की जूनियर डाक्टर, भरतपुर हाउस निवासी 69 साल के मरीज, 20 साल के सिकंदरा निवासी मरीज, 40 साल के वैटनरी चिकित्सक, 64 साल के पुष्पांजलि गार्डन निवासी मरीज, 36 साल के बरौली अहीर निवासी मरीज, 26 साल के शाहगंज निवासी मरीज, 42 साल के नगला कली, 50 साल के गोपाल विहार, 52 साल के न्यू सुभाष नगर, 27 साल की कमला नगर, 44 साल के आवास विकास कालोनी निवासी मरीज की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
536 मरीजों का चल रहा इलाज
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7808 पहुंच गई है, कोरोना से 7122 मरीज ठीक हो चुके हैं, 536 मरीज भर्ती हैं।