आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना से एक और मौत हो गई, कोरोना के 71 नए केस आए हैं, कोरोपा पॉजिटिव की संख्या 6241.
आगरा में नौ अक्टूबर को कोरोना के 71 नए केस आए हैं। 65 साल के खंदारी निवासी कोरोना संक्रमित मरीज को निजी कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया, उनकी मौत हो गई, कोरोना पॉजिटिव 130 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित 5538 मरीज ठीक हो चुके हैं, अब 573 मरीज भर्ती हैं।