आगरालीक्स… आगरा में कोरोना के संकट में गर्भवती महिलाओं की जांच के बाद डिलीवरी कराई जा रही है, जांच कराने गई गर्भवती के प्रसव होते थे, महिला कर्मचारी दौडी, एक शिशु पर, जुडवा शिशु जिला अस्पताल में हुआ।
आगरा में कोरोना के केस 813 पहुंच गए हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या गर्भवती महिलाओं को हो रही है, निजी अस्पताल में इलाज करा रहीं गर्भवती महिलाओं से डिलीवरी के लिए कोरोना की जांच कराने के लिए कहा जा रहा है। इससे गर्भवती महिलाओं को परेशानी हो रही है, गुरुवार को लोहामंडी क्षेत्र की गर्भवती महिला को परिजन रिक्शा से रोजगार कार्यालय में कोरोना के सैंपल देने के लिए लेकर गए। यहां रिक्शा में प्रसव पीडा होने लगी, महिला पुलिस कर्मी पहुंच गए और रिक्शा को चादर से ढक दिया, एक शिशु का जन्म सडक पर ही हो गया। इसकी जानकारी होते ही जिला अस्पताल की नर्स पहुंच गई। महिला को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले आईं। यहां उसके जुडवा दूसरे बच्चे का प्रसव कराया गया। महिला ने जुडवा बच्चियों को जन्म दिया है।