आगरालीक्स... आगरा में होली पर कोरोना बेकाबू हो गया है। 48 घंटे में 44 केस, एक मौत, टीचर के पति, बच्चे, कुलपति और उनका बेटा भी संक्रमित।
आगरा में 28 मार्च को कोरोना के 21 नए केस आए, इसके अलगे दिन 29 मार्च को कोरोना के 23 नए केस आए हैं। इस तरह पिछले 48 घंटे में कोरोना के 44 नए केस आए हैं।
कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत
इसके साथ ही बीते 48 घंटे में कोरोना पॉजिटिव 50 साल के कोटली बगीची निवासी मरीज की मौत हो गई। इस तरह कोरोना पॉजिटिव 177 मरीजों की मौत हो चुकी है।
128 हुए सक्रिय केस
कोरोना के सक्रिय केस की संख्या तेजी से बढने लगी है। कोरोना के केस 10700 पहुंच गए हैं। इसमें से 10395 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं, 177 की मौत हुई है। अब 128 सक्रिय केस हैं।
कुलपति और उनके बेटे, कान्वेंट स्कूल की टीचर के बाद उनके पति और बेटी भी पॉजिटिव
आगरा के आंबेडकर विवि के कुलपति प्रो अशोक मित्तल और उनके 29 साल के बेटे की भी कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके साथ ही एक कान्वेंट स्कूल की दयालबाग निवासी शिक्षिका में कोरोना की पुष्टि हुई थी। अब उनके पति और 21 साल की बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।