Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra Coronavirus Update 10th April : 72 colony in micro containment zone #agranews
आगरालीक्स.. आगरा की पॉश कालोनियों से हर रोज कोरोना के केस आ रहे हैं। अब कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू हो गई है, 20 से 60 घरों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया, 72 कालोनियां चिन्हित।
आगरा में कोरोना के केस तेजी से बढ रहे हैं। शनिवार को सर्वाधिक 102 कोरोना के नए केस आए हैं, इससे सक्रिय केस 625 हैं। कोरोना के मरीजों की संख्या बढने लगी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के अनुसार अब आगरा के अस्पतालों में कोरोना के 77 मरीज भर्ती हैं। जबकि 538 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
राज्य सभा सदस्य हरिद्वार दुबे सहित 95 केस आगरा के
कोरोना के शनिवार 102 नए केस आए हैं। इसमें से सात मरीज आगरा के अलावा अन्य जिलों के हैं, इस तरह आगरा के 95 केस आए हैं। आगरा से राज्य सभा सदस्य धौलपुर हाउस निवासी हरिद्वार दुबे की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। कमला नगर, दयालबाग सहित कई पॉश कालोनियों में एक ही परिवार के कई लोग संक्रमित मिले हैं।
शनिवार को इन क्षेत्रों से मिले कोरोना संक्रमित
आगरा कैंट
अजंता कॉलोनी धौलपुर हाउस
आवास विकास
बालाजीपुरम
12 बाई गली बेलनगंज
बसेरा एंक्लेव दयालबाग
भगवती अपार्टमेंट फ्री गंज के पास
बिहारी पुरा आगरा
बोदला आगरा
दयालबाग आगरा
देहली गेट पुष्पांजलि आगरा
द्वारिका कुंज सिकंदरा
फाउंड्री नगर
फ्री गंज पावर हाउस के पास
गढ़ी बाईपुर
गणपति कॉलोनी नियर सूर्य नगर
गायत्री मनोहर ग्रीन सिकंदरा
हसन पुरा लोहामंडी
इंदिरा कॉलोनी दयालबाग
इंदिरा पुरम शमसाबाद
जगन्नाथ पुरम खतैना लोहामंडी
जीवन ज्योति दयालबाग
केके नगर
कारगिल पेट्रोल पंप
कमला नगर ब्लॉक ए
कमला नगर ब्लॉक एफ
कारवां गली लोहामंडी
कटरा गडरियां
कावेरी गोल्ड अपार्टमेंट
कृष्णा कॉलोनी जीवनी मंडी
लोहामंडी
एमएम गेट
महारानी बाग शाहगंज
मान विहार शहीद नगर आगरा
मंटोला आगरा
जीवन मंडी बेलनगंज
मोती कटरा
नगला पदमा
नया घेर जीवनी मंडी
नियर होटल ताज प्लाजा ताजनगरी
नई आबादी नगला बेर जगदीशपुरा
न्यू राजा की मंडी
आफिसर कॉलोनी चर्च रोड सिविल लाइन
पांडव नगर शाहगंज
पाश्र्वनाथ पंचवटी ताज नगरी
पवन धाम शमसाबाद रोड
प्रतापपुरा
प्रतीक एंक्लेव दयालबाग
पुष्पांजलि आशियाना
पुष्पकुंज मऊ रोड खंदारी
आरएस बाग नियर सरला बाग एक्सटेंशन
राजा की मंडी मुल्ली धर्मशाला
रामबाग
राम नगर
राम वाटिका वेस्ट अर्जुन नगर