Agra Crime News: 42 thousand rupees lost for a loan of 2.5 lakhs in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ढाई लाख के लोन के लिए गंवा दिए 42 हजार रुपये. पैसे भी चले गए और लोन भी नहीं मिला…अब थाने में शिकायत
साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है. लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस से लेकर सामाजिक संगठन भी लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन फिर भी लोग किसी न किसी कारण से साइबर अपराध के शिकार हो जाते हैं. ताजा मामला थाना न्यू आगरा से जुड़ा है. जवाहर नगर खंदारी के रहने वाले राजेंद्र गर्ग से ढाई लाख रूपये के लोन का झांसा देकर 42 हजार से ऊपर की रकम धोखाधड़ी से से जमा कर ली गई. बाद में न तो लोन मिला और न ही उनके जमा किए गए पैसे. पीड़ित ने इसकी शिकायत मुकदमा दर्ज कराया है.
ये है पूरा मामला
राजेंद्र गर्ग के अनुसार जून 2021 को उनके मोबाइल पर एक युवती की कॉल् आई जिसमें उसने अपना नाम रेखा बताया और कहा कि वह गंगानगर राजस्थान की लाइफ गोल्ड फाइनेंसकंपनी से बोल रही है. उसने राजेंद्र को लोन के बारे में पूरी जानकारी दी. दो दिन बाद इसी युवती का दोबारा कॉल् आया. इसके बाद राजेंद्र ने ढाई लाख रूपये के लोन के लिए हां बोल दिया. युवती ने उनसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, पासबुक की कॉपी 30 जून 2021 को मंगा ली और उसी दिन लोन पास होने की कॉपी आ गई. युवती ने कॉल् करन बताया कि ढाई लाख रूपये का लोन पास हो गया है. उसने पेमेंट के लिए 4130 रूपये की मांग की और इसके बाद एग्रीमेंट फीस के लिए 8260 रूपये, तीन ईएमआई के 24429 रूपये मांगे. लोन के झांसे में आकर राजेंद्र ने तीनों रकम जमा करा दी लेकिन उसे लोन नहीं मिला. 13 जुलाई 2021 को लोन करने से मना कर दिया गया.
राजेंद्र ने कहा कि उसने रिफंड के लिए कंपनी में शिकायत दर्ज कराई, राहुल और रेखा नाम के व्यक्तियों ने उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया. मामले की शिकायत साइबर सेल में की गई लेकिन पहले कोई सुनवाई नहीं हुई. अब साइबर सेल की जांच के बाद थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया है.