आगरालीक्स…गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप, उसने बना लिया नया प्रेमी. सबक सिखाने के लिए 5 साल के बच्चे का किया किडनैप..जिसका कोई लेना—देना नहीं…
आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें सिरफिरे आशिक की अजीब करतूत सामने आई है. उसने अपनी एक्स प्रेमिका से बदला लेने के लिए उसके नये प्रेमी के पांच साल के भतीजे को किडनैप कर लिया. पुलिस ने कुछ घंटे बाद बच्चे को बरामद कर लिया और आरोपी को अरेस्ट करने के बाद इस मामले का खुलासा किया.
ये है पूरा मामला
मामला आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र का है. टेढ़ी बगिया में रहने वाले मुरारी के पांच साल का बेटा गुरुवार शाम को घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने उसे काफी खोजा लेकिन उसका पता नहीं चला. कुछ लोगों से उन्हें जानकारी मिली कि कछपुरा का रहने वाला एक युवक भूपेंद्र यहां शाम को छह बजे उनके घर आया था, जिसके बाद से ही पुनीत लापता था.
इस पर बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने जांच की. बच्चे की लोकेशन मथुरा में मिली तो पुलिस ने वहां से उसे बरामद कर लिया और आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका अपनी प्रेमिका के साथ ब्रेकअप हो गया था. प्रेमिका ने नया प्रेमी बना लिया था. वह प्रेमिका और उसके नये प्रेमी को सबक सिखाना चाहता था और इसीलिए उसने प्रेमिका के नये प्रेमी के पांच साल के भतीजे को उठा लिया. उसे टॉफी का लालच देकर अगवा कर लिया.