आगरालीक्स…आगरा में ईदगाह बस स्टैंड के पास कार के अंदर मिली लाश. मची सनसनी. एसएपी सिटी मौके पर पहुंचे कहा-
आगरा में वीकेंड लाॅकडाउन के दौरान सनसनीखेज वारदात ने हर किसी को चैंका दिया. शनिवार शाम को ईदगाह बस स्टैंड के पास एक डिजायर कार के अंदर एक व्यक्ति की लाश मिली है. किसी व्यक्ति ने जब इसे देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. कार के अंदर लाश की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया. एसपी सिटी सहित पुलिसफोर्स मौके पर पहुंच गया.
एसपी सिटी ने बताया कि कार के अंदर लाश होने की सूचना एक व्यक्ति द्वारा दी गई. कार के अंदर से लाश को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि लाश थोड़ी फूली हुई है हालांकि वह ज्यादा पुरानी नहीं है. लाॅकडाउन के दौरान पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है. ईदगाह बस स्टैंड चैराहा काफी व्यस्ततम चैराहा है. ऐसे में यहां कार कैसे पहुंची और मृतक कौन है इसका पता कर उसके परिजनों को सूचित किया जा रहा है.