Agra: Delhi Gate to Madia Katra route closed from tonight to May 10# agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज रात 12 बजे से बंद हो जाएगा दिल्ली गेट से मदिया कटरा जाने वाला मार्ग.10 मई तक चलेगा काम. हजारों लोग होंगे परेशान
तकनीकी दिक्कतें हुई दूर
दिल्ली गेट से मदिया कटरा होकर जाने वाला मार्ग आज रात 12 बजे से 10 मई तक के लिए बंद कर दिया जाएगा. रेलवे द्वारा सभी प्रकार की तकनीकी दिक्क्तों को अब दूर कर लिया गया है. पहले इस मार्ग को बंद करने की घोषणा 5 अप्रैल से की गई थी लेकिन किसी कारण से इसे टाल दिया गया, लेकिन अब सभी दिक्कतों को दूर कर आज रात 12 बजे से इस मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. रेलवे ओवर ब्रिज को तोड़कर नया ओवरब्रिज बनाने जा रहा है. चूंकि ये मार्ग काफी व्यस्तम रोड कहलाता है ऐसे में आगरावासियों को इसके कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे के अनुसार इस आरओबी की ऊंचाई कम होने के कारण डबल स्टैक् कंटेनर ट्रेन के संचालन में इसके कारण बाधा उत्पन्न हो रही है. ऐसे में इस आरओबी को तोड़कर ऊंचा आरओबी बनाया जाएगा जिससे डबल स्टैक् कंटेनर ट्रेन का आसानी से संचालन हो सके.
रूट डायवर्जन जारी
आगरा पुलिस द्वारा इस संबंध में एक प्रेस नोट जारी किया गया. जिसके अनुसार इस मार्ग से जाने वाले वाहनों का निम्न प्रकार रूट डायवर्ट किया गया है:—
हरीपर्वत चौराहा की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन आरबीएस के सामने से होकर खंदारी चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
लोहामंडी की तरफ से हरीपर्वत चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन लोहामंडी से सेंट जॉन्स चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
भावना एस्टेट से हरीपर्वत चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन मदिया कटरा से तोता ताल होते हुए सेंट जॉन्स चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.