आगरालीक्स …आगरा के डीआईजी अजय मोहन शर्मा का ट्रांसफर हो गया है, उनकी जगह डीआईजी पीएसी मेरठ महेश कुमार मिश्रा को आगरा का डीआईजी बनाया गया है।
आगरा के डीआईजी अजय मोहन शर्मा का तबादला कर दिया गया है, उन्होंने 24 जनवरी 2016 को आगरा में ज्वाइन किया था। उनसे पहले लक्ष्मी सिंह आगरा की डीआईजी थी। डीआईजी लक्ष्मी सिंह के बाद अजय मोहन शर्मा को आगरा का डीआईजी बनाया गया था। वहीं, बुधवार को डीआईजी पीएसी मेरठ महेश कुमार मिश्रा को अजय मोहन शर्मा की जगह आगरा का डीआईजी बनाया गया है।वहीं, डीआईजी आगरा अजय मोहन शर्मा को डीआईजी पीएसी मेरठ बनाया गया है।
डीआईजी आगरा महेश कुमार मिश्रा मूल रूप से अलीगढ के रहने वाले हैं, लॉ प्रोस्ट ग्रेजुएट मेहश कुमार मिश्रा ने 1984 में ज्वाइन किया था, उन्हें स्टेट पुलिस सर्विस ( एसपीएस) के तहत 2000 में आईपीएस कैडर मिला। मई 2016 में महेश कुमार मिश्रा को डीआईजी पीएसी मेरठ बनाया गया था।
Leave a comment