Saturday , 22 March 2025
Home एजुकेशन AMU 64th convocation: Nobel laureate Takaaki Kajita conferred DSC
एजुकेशन

AMU 64th convocation: Nobel laureate Takaaki Kajita conferred DSC

आगरालीक्स …अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 64वें दीक्षांत समारोह में नोबेल पुरस्कार विजेता जापान के वैज्ञानिक प्रो. तकाकी कजीता को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद् उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्हें न्यूक्लियर फिजिक्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रो. कजीता को यह उपाधि न्यूक्लियर फिजिक्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दी गई।
मंगलवार को गुलिस्तान-ए-सैयद में चांसलर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के भाई शहजादा (प्रिंस) डॉ. कायद जोहर इज्जुद्दीन की अध्यक्षता में 64 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 114 छात्र-छात्राओं को मेडल सहित पांच हजार अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल तथा पीएचडी छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में प्रो. तकाकी कजीता ने कहा कि कहा कि 2008 में एएमयू के भौतिकी विभाग के प्रो. सज्जाद अथर के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ था, जब प्रो. अथर टोकियो विश्वविद्यालय में कौसमिक रे रिसर्च इंस्टीट्यूट में अध्ययन के संबंध में आए थे। प्रो. कजीता ने एएमयू शिक्षकों एवं शोधार्थियों से आह्वान किया कि वह मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पोस्ट डाक्टोरल रिसर्च में अपना स्थान बनाएं। उन्होंने कहा कि जापान का न्यूट्रीनो समुदाय व्यापक रूप से भारत तथा विशेष रूप से एएमयू के साथ सहयोग के अवसर को विकसित करने का इच्छुक है।
हिना मुख्तार को पांच मेडल
बीयूएमएस की हिना मुख्तार ने सर्वाधिक 5 मेडल प्राप्त किए। बीएएलएलबी की समीरा खान को 4 गोल्ड मेडल के साथ हाल ही में स्थापित जस्टिस गुलाम मुस्तफा वाहनवति अवार्ड के रूप में 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। समीरा खान इटावा के जिलाधिकारी शमीम अहमद की पुत्री हैं। डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पीजी डिप्लोमा इन हाइड्रोलोजी की छात्रा लता उदसिया को प्रदान किया गया।

सह कुलपति बिग्रेडियर एस अहमद अली (सेवानिवृत्त) ने प्रो. तकाजी कजीता का साइटेशन प्रस्तुत किया। परीक्षा कंट्रोलर प्रो. यूसुफउज्जमा खान ने डिग्रियां तथा पदक प्राप्त करने वालों के नामों की घोषणा की। संचालन रजिस्ट्रार प्रो. जावेद अख्तर, प्रो. एफएस शीरानी तथा डॉ. फायजा अब्बासी ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों को एएमयू की पारंपरिक शाही बग्घी से सम्मान सहित कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।

Related Articles

एजुकेशन

Agra News: Parents teacher meeting will be held in council schools in Agra tomorrow on Saturday…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में परिषदीय स्कूलों में कल शनिवार को होगी पेरेंट्स टीचर मीटिंग....

एजुकेशन

Agra News: Preparations for new session in Agra schools. Fees will increase and books and copies will also become expensive…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के स्कूलों में एग्जाम खत्म, नये सेशन की तैयारी. टेंशन में...

एजुकेशन

Agra News: Dr. CK Gautam appointed Principal of Agra College…#agranews

आगरालीक्स…आगरा कॉलेज के प्राचार्य नियुक्त किए गए डॉ. सीके गौतम, लेकिन अभी...

एजुकेशन

Agra News: Meeting regarding examinations held in DBRA University, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के विवि में हुई परीक्षाओं को लेकर बैठक. स्नातक और स्नातकोत्तर...

error: Content is protected !!