आगरालीक्स….. डॉक्टर हैं, मरीजों का इलाज करते हैं, समाज में सम्मान की नजर से देखा जाता है। उम्र में भी बढे हैं, इसके बाद भी आगरा के डीएम पंकज कुमार भरी बैठक में डॉक्टरों को अपमानित करते हैं। अपशब्दों का इस्तेमात करते हुए उन्हें धमकाते हैं। शनिवार को कलक्टेट में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में भी यही हुआ। डीएम पंकज कुमार ने एनआरएचएम के तहत किए जाने वाले कार्य पूरे न होने पर उम्रदराज स्वास्थ अधिकारी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया, उन्हें सभी के सामने जलील किया गया। उस समय तो डॉक्टर खून का घूंट पीकर रह गए, लेकिन शाम होते ही वे सभी सीएमओ डॉ आनंद वर्मा के कैंप कार्यालय पर आ गए और प्रांतीय चिकित्सा सेवा पीएमएस के डॉक्टरों ने डीएम द्वारा अपमानित किया जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने इस तरह के माहौल में काम करने से इन्कार कर दिया। इस पर सीएमओ ने डॉ आनंद वर्मा ने कहा कि डॉक्टर डीएम की बैठक का बहिष्कार करेंगे।
Leave a comment