Agra Education News : Process of Appointment of 81 Teachers on contract basis in Dr BR Aambedkar Univ. Agra start #agra
आगरालीक्स….. आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों में शिक्षक भेजने की प्रक्रिया शुरू।
विवि ने विभिन्न संस्थानों और विभागों के 52 विषयों पद 81 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। विवि ने कृषि और विधि संकाय के लिए भी शिक्षक भर्ती को आवेदन मांगे हैं। विवि सात अप्रैल तक अनुबंधित शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेगा।
विवि ने पिछले दिनों अनुबंधित शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था। इसके बाद विवि ने अब वेबसाइट पर आवेदन लेना शुरू कर दिया है।
विवि ने फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, फैकल्टी ऑफ आर्ट्स, फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट, फैकल्टी ऑफ साइंस, फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंस, फैकल्टी ऑफ मेडिसन, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, फैकल्टी ऑफ लॉ में 81 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। विवि में इन फैकल्टी के 52 विषयों के लिए आवेदन मांगे हैं। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन को सामान्य वर्ग और ओबीसी के अभ्यर्थियों 15 सौ रुपए शुल्क देनी होगी। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को एक हजार रुपए शुल्क निर्धारित की है। एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच सौ रुपए शुल्क देनी होगी। ऑनलाइन आवेदन के बाद सभी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रति 16 अप्रैल तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजनी होगी।