आगरालीक्स…आगरा में कोरोना ने रिश्तों की मर्यादा की तार-तार. अस्पताल में कोविड पेशेंट की हुई मौत. शव छोड़कर गायब हो परिजन. फिर बोले-पैसे ले लो आप ही कर दो अंतिम संस्कार…पुलिस ने
मृतक की मौत पर गायब हो गए परिजन
कोरोना महामारी ने लोगों के अंदर संवेदनाएं खत्म करने का भी काम किया है. कोरोना संक्रमित होने पर गैर तो गैर अपने भी दूर हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला आगरा से भी सामने आया है. आगरा के नेशनल हाइवे स्थित गोयल सिटी हाॅस्पिटल में शनिवार दोपहर को भर्ती एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. इसकी जानकारी जब मृतक के रिश्तेदार और परिजनों को हुई तो सभी वहां से गायब हो गए. इधर अस्पताल की ओर से मृतक के शव को शव वाहन में रखवा दिया गया. लेकिन मृतक के साथ का कोई भी व्यक्ति न हो पाने के कारण काफी देर तक शव वाहन का ड्राइवर वहां खड़ा रहा. उसने कई बार परिजनों को फोन कर संपर्क किया. कुछ परिजनों से बात हुई तो उन्होंने अंतिम संस्कार में शामिल होने से इनकार कर दिया और कहा कि पैसे ले लो लेकिन अंतिम संस्कार आप ही कर दो.
पुलिस तक पहुंचा मामला
शव को अंतिम संस्कार तक कोई भी परिजन के नहीं आने पर अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने परिजनों से फोनपर बात की. पुलिस की सख्ती के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार स्थल तक ले जाने के लिए तैयार हुए.