Agra Health News : 7 year old girl child finger fix by plastic surgery in SNMC, Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में सात साल की बच्ची की उंगली कट गई, उंगली के कटे हुए हिस्से को लेकर एसएन अस्पताल पहुंचे। यहां रीकंस्ट्रक्शन सर्जरी कर उंगली जोड़ दी गई।
फतेहपुर सीकरी की रहने वाली सात साल की बच्ची कामिनी की सीधे हाथ की तर्जनी उंगली का आगे का हिस्सा कट गया, परिजन बच्ची के साथ कटे हुए हिस्से को लेकर एसएन पमेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां प्लास्टिक सर्जन डॉ. दीपशिखा ने टीम के साथ बच्ची की रीकंस्ट्रक्शन सर्जरी की।
जोड़ दी बच्ची की उंगली
डॉ. दीपशिखा ने बताया कि बच्ची की उंगली अलग होने के बाद परिजन करीब तीन घंटे में एसएन मेडिकल कॉलेज आ गए थे, उंगली का आपरेशन कर खून का संचार बनाया गया इसके बाद उंगली के कटे हुए हिस्से को जोड़ दिया गया। हुई उंगली को जोड़ दिया गया। ज्यादा देर से आने पर उंगली जोड़ने में समस्या आती है। सर्जरी के पांच दिन बाद बच्ची को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब बच्ची ठीक है। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता सर्जरी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ प्रशांत लवानिया, डॉक्टर फराज खान, डॉ. प्रियंका संत, डॉ. अनूप और डॉ. विशाल शामिल रहे।