Agra is towards becoming corona free, but the figure in the country still crosses 43 thousand
आगरालीक्स(09th September 2021)…बस पांच दिन और हैं. अगर नहीं मिले कोरोना मरीज तो आगरा कोरोना फ्री घोषित हो जाएगा. आगरा में सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी. मगर देश में बढ़ी रफ्तार.
आगरा में नहीं मिला मरीज.
आगरा को कोरोना फ्री होने में बस पांच दिन और शेष हैं। अगर इन पांच दिनों में अगर कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिलता है तो अपने आगरा को भी कोराना फ्री घोषित कर दिया जाएगा। प्रशासन ने गुरुवार को पिछले 24 घंटे के आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक #Agra में अबतक 25748 #Covid19 मरीजों में से 25284 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 7467 सैम्पल के सापेक्ष कोई नया मरीज नहीं मिला है। इसके अलावा सक्रिय मरीजोें की संख्या भी कम हुई है। पिछले 24 घंटे में एक मरीज स्वस्थ हुआ है। अब वर्तमान में छह मरीज सक्रिय हैं।
देश में आंकड़ा 43 हजार पार
इधर देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जो आंकड़े जारी किए, उसके मुताबिक गुरुवार को 43263 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 338 मरीजों ने दम तोड़ दिया। मंत्रालय का कहना है कि सही होने वाले लोगों का प्रतिशत 97.48 है।