Monday , 30 December 2024
Home बिजनेस Agra Market: Huge demand for electric scooters before Diwali in Agra…#agranews
बिजनेस

Agra Market: Huge demand for electric scooters before Diwali in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दिवाली से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जबर्दस्त डिमांड. ईवी शोरूमों पर दिवाली होगी बंपर सेल वाली…नवरात्रों से ही शुरू हुई जबर्दस्त सेल

साल का सबसे बड़ा फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. नवरात्र से शुरू हुए इस सीजन को भुनाने के लिए आगरा के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शोरूमों में अभी से इसकी जबर्दस्त सेल शुरू हो गई है. आगरा के लोगों पर इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का जबरदस्त क्रेज छाया हुआ है. जबर्दस्त लुक्स और शानदार फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड इस समय सबसे ज्यादा है. ये डिमांड सिर्फ आगरा में ही नहीं है बल्कि पूरे यूपी के अंदर है. यानी लखनऊ और कानपुर जैसे बड़े शहरों की अपेक्षा आगरा में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटी की सेल इस समय है.

तेजी से बढ़ी डिमांड
आगरा के बाई पास रोड खंदारी स्थित कंसल व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड एथर एनर्जी के अधिकृत विक्रेता अभय अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से आगरा में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड सबसे अधिक आ रही है. आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल न सिर्फ पर्यावरण की इस विकराल समस्या का हल है, बल्कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के असर को भी कम करते हैं. उन्होंने बताया कि आज इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी उन शुरुआती चुनौतियों से आगे बढ़ कर तेजी से आगे बढ़ रहा है. तभी तो अब रिक्शे के साथ साथ ई-रिक्शा भी आपको दिख ही जाता है, अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर भी आस पास से सामान लाने से आगे बढ़ कर ऑफिस आने -जाने में भी काम आ रहे हैं.

हर महीने 700 से 800 ई स्कूटर की सेल
अभय अग्रवाल के अनुसार आगरा में हर महीने करीब 700 से 800 ई—स्कूटर सेल हो रहे हैं. दिवाली पर लक्ष्य 1200 से 1500 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल का है. खासकर आगरा के युवाओं ने इसको अपनी पहली पसंद बनाया है. युवतियों और महिलाओं के अलावा स्टूडेंट्स में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे ज्यादा डिमांड है. जहां पहले एक्का दुक्का ऑप्शन होते थे, अब आपके सामने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की भरमार हैं, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए लोन लेने की बहुत से ऑप्शन हैं.

फैमिली स्कूटर बना रिजता
एथर एनर्जी ने भी फैमिली स्कूटर के रूप में रिजता को पेश किया है. एथर का नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज़ता बुकिंग के साथ साथ शोरूम पर टेस्ट ड्राइव एवं डिस्प्ले हेतु उपलब्ध है. यह स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी सीट के साथ साथ स्किड कंट्रोल , पिंग माई स्कूटर,अलेक्सा स्किल्स, ओन बोर्ड गूगल मैप,व्हाट्स अप ऑन माय डैशबोर्ड एवं अन्य फीचर्स के साथ मौजूद है.

Related Articles

बिजनेस

Date for filing declaration of Vivad se Vishwas Scheme extended by one month…#agranews

आगरालीक्स…विवाद से विश्वास स्कीम के डिक्लेरेशन दाखिल करने की तारीख एक महीने...

बिजनेस

The last date for depositing advance tax is 15th December but it is Sunday. So can you deposit on 16th December, know what are the rules

आगरालीक्स…एडवांस टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर लेकिन पड़ रहा...

बिजनेस

Agra News: Hair expert Farman Ilahi gives tips for strong hair in priya makeovers, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में महिलाओं के बालों को ताकत और पोषक तत्व प्रदान करने...

बिजनेस

New honda amaze 3g launched at heritage honda in agra. Know the features and price of this car…

आगरालीक्स…आगरा के हेरिटेज होण्डा पर लांच हुई न्यू honda amaze 3g. जानिए...