Agra News : AUTA oppose odd semester exam on OMR #Agra
आगरालीक्स ..Agra News :.आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ(औटा) विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं ओएमआर पर कराने का विरोध करेगा। 19 सितंबर को धरना। ( Agra News : AUTA oppose odd semester exam on OMR)
औटा अध्यक्ष डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा ओएमआर प्रणाली से परीक्षा कराये जाने के निर्णय के विरोध में संगठन ने असहयोग आंदोलन एवं विरोध प्रदर्शन की घोषणा कर दी है। औटा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने एक स्वर से कुलपति की परीक्षाओं को ओएमआर प्रणाली से कराये जाने की हठधर्मिता की निंदा करते हुए विरोध का ऐलान किया। संगठन ने फैसला लिया कि जब तक कुलपति आगामी परीक्षा को ओएमआर के स्थान पर लिखित में कराये जाने का निर्णय नहीं लेती हैं। तब तक औटा एवं उससे जुड़ी सभी कॉलेज की इकाइयां परीक्षा एवं विवि के सभी कार्यों के प्रति असहयोग करेंगी। औटा से जुड़े सभी शिक्षक साथी पेपर सेटिंग, प्रायोगिक परीक्षा, मूल्यांकन एवं परीक्षा से जुड़े सभी अन्य कार्यों के साथ ही विश्वविद्यालय से संबंधित समस्त कार्यों से भी विरत रहेंगे।
सभी इकाई अपने प्राचार्य को लिखित में औटा के इस निर्णय से अवगत करा देंगी। औटा महामंत्री डॉ. संजय मिश्रा ने कहा कि 19 सितंबर को औटा अपनी सभी इकाइयों के साथ विश्वविद्यालय में साथ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगी। एक-दिवसीय धरना-प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण क्रमिक आंदोलन प्रारम्भ किया जाएगा। इसे तब तक जारी रखा जाएगा जब तक विश्वविद्यालय आगामी परीक्षा को ओएमआर के स्थान पर लिखित में कराये जाने का निर्णय नहीं लेता।
इस क्रमिक आंदोलन में हर 27 अनुदानित महाविद्यालयों की अलग-अलग इकाई शामिल होगी।बैठक में फुपुक्टा अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान, डॉ. अनुराग पालीवाल, डॉ. पूनम तिवारी, डॉ. कुलदीप, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. शम्स आलम, डॉ. अनुपम सक्सेना, दिग्विजय सिंह, संतोष कुमार, डॉ. शीतकंठ दुबे, डॉ. दिग्विजय नाथ राय, डॉ. सुरेन्द्र पाल सिंह, डॉ. अमिता वर्मा, डॉ. सत्यपाल सिंह, डॉ. शैलेंद्र चौहान, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. शिव कुमार सिंह, डॉ. भूपेन्द्र चिकारा, डॉ. अनुराधा गुप्ता, डॉ युवराज सिंह, डॉ. मधुबाला, डॉ. धीरेंद्र स्वरूप शर्मा, डॉ. सैमुएल गॉर्डन, डॉ. विजय कुमार सिंह मौजूद रहे।