आगरालीक्स.. आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 28 ट्रेनें मिलेंगी, एक ट्रेन में 980 यात्री सफर कर सकेंगे।
8926 करोड के आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का काम दिसंबर 2020 में शुरू हो जाएगा, मेट्रो का काम 2023 तक पूरा होना है। पहले सिकंदरा से ताजमहल पूर्वी गेट कारीडोर बनेगा। 14 किलोमीटर लंबे कारीडोर के लिए पीएसी और कमिश्नरी की 16 हेक्टेयर जमीन पर डिपो बनेगा। इसके लिए पीएसी मैदान पर 300 मीटर लंबी बैरीकेटिंग कर दी गई। 112 करोड रुपये की लागत से 18 महीने में आगरा मेट्रो का पहला डिपो बनकर तैयार होगा। इसके लिए लीसा इंजीनियर्स को ठेका दिया गया ।
कनाडा की कंपनी बनाएगी कोच
कनेडियन कंपनी बॉबार्डियर आगरा मेट्रो के लिए कोच बनाएगी। आगरा के लिए 28 मेट्रो ट्रेनें तैयार की जानी है। प्रत्येक ट्रेन में तीन कोच होंगे, ट्रेन की लंबाई 66 .83 मीटर होगी। एक कोच में 315 से 350 यात्री यात्रा कर सकेंगे, इस तरह एक ट्रेन में 980 यात्री यात्रा कर सकेंगे।