Saturday , 22 February 2025
Home agraleaks Agra Metro: Installation of tunnel ventilation system begins in the remaining underground stations of the first corridor
agraleaks

Agra Metro: Installation of tunnel ventilation system begins in the remaining underground stations of the first corridor

आगरालीक्स…आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर के शेष अंडरग्राउंड स्टेशनों में टनल वेंटिलेशन सिस्टम का इस्टॉलेशन शुरू. फायर सेफ्टी के लिहाज से बेहद अहम

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा प्रथम कॉरिडोर के शेष भूमिगत स्टेशनों का सिविल निर्माण पूरा गया हो गया है। फिलहाल, चारों शेष भूमिगत स्टेशनों में फिनिशिंग एवं सिस्टम इंस्टॉलेशन किया जा रहा है। यूपी मेट्रो द्वारा इस भाग में टनल वेंटिलेशन सिस्टम (टीवीएस) का इन्टॉलेशन शुरू कर दिया गया है। अंडरग्राउंड सेक्शन में जमीन से लगभग 16 मीटर नीचे मेट्रो परिचालन के दौरान यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टीवीएस सिस्टम की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

फायर सेफ्टी के लिहाज से बेहद अहम
टीवीएस सिस्टम अंडरग्राउंड स्टेशन के लिए फेफड़ों की तरह काम करता है और आग लगने जैसी आपात परिस्थितियों में इसकी सबसे अहम भूमिका होती है। आग लगने जैसी दुर्घटना के दौरान टीवीएस सिस्टम के टनल वेंटिलेशन फैन्स धुएं की आवाजाही को नियंत्रित करते हैं, जिससे यात्रयों की सुरक्षित निकलने में मदद मिलती है। टनल के अंदर ट्रेन के रूक जाने जैसी स्थिति में यह सिस्टम टनल के अंदर तापमान को सामान्य बनाए रख सकता है। इसी तरह से ट्रैकवे एग्जॉस्ट फैन्स अंडरग्राउंड टनल में परिचालन के दौरान मेट्रो ट्रेनों के एयर कंडीशनर से निकलने वाली गर्म हवा और ब्रेक लगने के दौरान उत्पन्न गर्मी को कैप्चर कर प्लेटफॉर्म के वातावरण में मिश्रित होने से रोकने का काम करते हैं। इससे प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर खड़े यात्रियों के लिए तापमान सामान्य बनाए रखने में मदद मिलती है।

टनल वेंटिलेशन सिस्टम के अन्य प्रमुख घटक जैसे डैम्पर्स, साउंड एटेन्यूएटर और एयर हैंडलिंग यूनिट भी अलग-अलग भूमिका निभाते हैं। डैम्पर्स का प्रयोग टनल, शाफ्ट आदि के माध्यम से गुजर रहे हवा के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। टनल के अंदर ट्रेन के साथ आ रहे हवा के प्रेशर को दूसरे टनल की तरफ स्थानांतरित करने के लिए भी इनका प्रयोग किया जाता है। नोजल डैम्पर्स आपात स्थिति में हवा के प्रवाह को विशिष्ट दिशाओं में मोड़ने के लिए प्रयोग में आते हैं। साउंड एटेन्यूएटर का प्रयोग टनल वेंटिलेशन फैन्स से उत्पन्न हो रहे शोर को कम करने के लिए किया जाता है। एयर हैंडलिंग यूनिट या एएचयू गर्मियों के दौरान ट्रैकवे एग्जॉस्ट फैन से और सर्दियों में सीधे पर्यावरण से ताजी हवा एकत्र कर अंडरग्राउंड स्टेशन में प्रसारित करने का कार्य करता है।

आगरा मेट्रो के प्रत्येक स्टेशन पर टनल वेंटिलेशन सिस्टम के तहत 3 ट्रैकवे एग्जॉस्ट फैन्स, 4 टनल वेंटिलेशन फैन्स और 2 एयर हैंडलिंग यूनिट्स लगाए गए हैं। इनके अलावा विभिन्न प्रकार के डैम्पर्स जैसे फैन प्रोटेक्शन डैम्पर, ट्रैक रिलीज डैम्पर, ड्राफ़्ट रिलीज डैम्पर, नोजल डैम्पर व साउंड एटेन्यूएटर आदि लगाए गए हैं।

Related Articles

agraleaksबिगलीक्स

Agra News : Chhaava star Vicky Kaushal in Agra for Chatrapati Shivaji Maharaj Jayanti at Agra Fort on 19th February 2025#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में कल विक्की कौशल आ रहे हैं, आगरा...

agraleaks

Delhi Election Result: BJP lead in Delhi

नईदिल्लीलीक्स…. दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में भाजपा आगे, आप दे...

agraleaks

Agra News: Police put attachment notice outside builder Prakhar Garg house in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बिल्डर के घर के बाहर पुलिस ने लगाया कुर्की पूर्व...

agraleaks

Agra Weather: It will rain again in Agra, the weather will change again. Know the forecast…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में फिर होगी बारिश, फिर बदलेगा मौसम. जानें आज का तापमान...

error: Content is protected !!