Agra Metro Latest Update Video : Metro Start Between Taj Mahal Eastern gate to Mankameshwar Temple from February 2024 #agra
आगरालीक्स..( वीडियो न्यूज ) ..आप आगरा के ताजमहल पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन पर हैं, श्री मनकामेश्वर मंदिर के लिए कुछ ही देर में मेट्रो आने वाली है। यह एनाउंसमेंट फरवरी 2024 से सुनाई देने लगेगी, आगरा में मेट्रो से यात्रा की तिथि घोषित।
बुधवार को आगरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने आगरा में बन रहे विश्वस्तरीय मेट्रो की सराहना करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि आगरा भी जल्द मेट्रो सिटी कहलाएगा. आगरा में मेट्रो का ट्रायल शुरू हो चुका है. अभी तक मेट्रो का ट्रायल आगरा में 30 से 40 स्पीड के बीच किया जा रहा था लेकिन अब इसका ट्रायल 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया जाएगा. उनहोंने कहा कि फरवरी 2024 में जब हम यहां इसका उद्घाटन करने आएंगे तो आगरावासियों के लिए वह क्षण काफी गर्व वाला होगा.
ताजमहल पूर्वी गेट से मनकामेश्वर तक छह किलोमीटर में चलेगी मेट्रो
आगरा मेट्रो के पहले कॉरीडोर ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक पहले चरण में ताजमहल पूर्वी गेट से श्री मनकामेश्वर मंदिर तक छह किलोमीटर में मेट्रो ट्रैक तैयार किया जा रहा है। तीन किलोमीटर में मेट्रो ट्रैक के साथ ही मेट्रो का ट्रायल भी हो चुका है। फरवरी 2024 में छह किलोमीटर के ट्रैक पर मेट्रो चलने लगेगी। इसमें तीन मेट्रो स्टेशन एलीवेटेड हैं तो तीन अंडरग्राउंड हैं।
मेट्रो का स्पीड ट्रायल हुआ शुरू
आगरा मेट्रो डिपो में पहले से ही मेट्रो का लो स्पीड ट्रायल किया जा रहा था। अब, मेट्रो ट्रेनों का हाई स्पीड ट्रायल तीन एलिवेटेड स्टेशनों वाले 3 किमी लंबे एलिवेटेड वायाडक्ट पर शुरू होगा, जो 6 किमी लंबे पहले कॉरिडोर के प्रॉयरिटी सेक्शन (ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन से जामा मस्जिद तक) का एक हिस्सा है। ज्ञात हो कि आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत कुल 29.4 किलोमीटर लंबाई के दो कोरिडोर हैं। पहला कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक जाता है और यह 13.7 किलोमीटर लंबा है। इस कॉरिडोर में 6 एलिवेटेड और 7 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक जाता है और 15.7 किलोमीटर लंबा है। यह पूरा कॉरिडोर एलिवेटेड है जिसमें 14 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।