आगरालीक्स…आगरा मेट्रो के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली शपथ. 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक होगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह…पूरे सप्ताह होंगे आयोजन
यूपीएमआरसी 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 के बीच भ्रष्टाचार को हराने के लिए पूरे देश के साथ सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन कर रहा है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने निदेशक वित्त शील कुमार मित्तल, निदेशक कार्य एवं संरचना सीपी सिंह, निदेशक रोलिंग स्टॉक नवीन कुमार, निदेशक परिचालन प्रशांत मिश्रा एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी संतोष मिश्रा संग सतर्कता जागरुकता सप्ताह का शुभारंभ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिला कर किया। यूपीएमआरसी के ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो, कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं में भी ईमानदारी की शपथ दिलाई गई।
पूरे सप्ताह चलने वाले जागरुकता अभियान में यूपीएमआरसी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। आज ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो में भ्रष्टाचार मुक्त भारत पर कर्मचारियों के लिए 2 लेक्चरों का भी आयोजन हुआ। इस दौरान आगरा मेट्रो के अधिकारी भी इसमें शामिल हुए। यूपीएमआरसी सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं- (निबंध, भाषण, सुलेख, प्रन्नोत्तरी) का भी आयोजन कर रहा है।
इस अवसर पर सुशील कुमार ने कहा कि हम एक संस्था के रूप में पूरी ईमानदारी एवं लगन से काम कर रहे हैं। इसी का ही नतीजा है कि हम सीमा रेखा से पूर्व ही मेट्रो परियोजनाओं का निर्माण कर जनता को उनकी मेट्रो सौंप देते हैं। हमने लखनऊ, कानपुर और आगरा परियोजनाओं को हर बार समय से पहले बनाने के साथ अपना पूर्व रिकॉर्ड भी तोड़ा है, जो कि किसी भी संस्था के लिए बड़ी सफलता है। हम आशा करते हैं कि हम सब इसी ईमानदारी के साथ काम करते हुए मेट्रो निर्माण एवं परिचालन में नया कीर्तिमान बनाएंगे।