आगरालीक्स…(6 January 2022 Agra News) आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट फुल स्पीड में है. रात के फोटोज देखें—नजारा बिल्कुल बदल चुका है. जानिए अब तक का मेट्रो प्रोजेक्ट का पूरा अपडेट
कानपुर की रफ्तार तो आपने देख ली, अब आगरा की बारी है. ताज नगरी के विकास को गति देने के लिए UPMRC की टीम दिन-रात परिश्रम कर रही है. उनके प्रोत्साहन और प्रयासों का नतीजा रात में कैसा नजर आता है, आप खुद ही देखिए. बता दें कि आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट अपनी फुल स्पीड पर चल रहा है. प्रॉयोरिटी कॉरिडोर के तीन स्टेशनों पर तेजी से काम चल रहा है. आगरा के फतेहाबाद रोड का नजारा बिल्कुल बदल चुका है. जल्द ही अंडरग्राउंड स्टेशनों काम शुरू कर दिया जाएगा.
आगरा में तेजी से चल रहा काम
आगरा में मेट्रो का काम बहुत तेज चल रहा है. अभी फिलहाल प्रॉयरिटी कॉरिडोर के तीन एलिवेटेड स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसई तथा फतेहाबाद रोड स्टेशन पर तेजी से काम चल रहा है. आने वाले दिनों में तीन अंडरग्राउंड स्टेशन ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा. इनके कम्प्लीट होने के बाद ही आगरा में मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा और उसके बाद आगराइट्स मेट्रो में सफर कर सकते हैं. हालांकि अभी ये दूर की बात है लेकिन अगर आप कानपुर मेट्रो के फोटोज देखेंगे तो आप भी कहेंगे कि जल्द आगरा में भी मेट्रो शुरू की जाए.
- 6 January 2022 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra Metro
- Agra Metro Project
- Agra Metro project is at full speed. See the photos of the night — the scene has changed completely...#agranews
- Agra metro stations
- Agra Metro update
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news