Tuesday , 1 April 2025
Home आगरा Agra Metro Update: Big achievement of Agra Metro, power supply started in depot premises, third rail ready with 750 volt DC power…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra Metro Update: Big achievement of Agra Metro, power supply started in depot premises, third rail ready with 750 volt DC power…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में जल्द होगी मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग. डिपो परिसर में शुरू हुई बिजली की सप्लाई. टेस्टिंग के लिए 750 वोल्ट डीसी करेंट के साथ थर्ड रेल तैयार

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बेहद कम समय में पहले रिसीविंग सब स्टेशन को शुरू कर उपलब्धि हासिल की है। बरौली अहीर सब स्टेशन से डिपो परिसर में निर्मित पहले रिसीविंग सब स्टेशन तक बिजली सप्लाई शुरू होने के साथ ही थर्ड रेल मेट्रो ट्रेनों की टेस्टिंग के लिए तैयार है। यूपी मेट्रो द्वारा जल्द ही डिपो परिसर में ट्रेन की टेस्टिंग शुरू की जायेगी। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इस उपलब्धि के लिए आगरा मेट्रो टीम की सराहना की है।

बता दें कि 750 वोल्ट डीसी करंट पर चलने वाली आगरा मेट्रो ट्रेनें संचालन हेतु थर्ड रेल का प्रयोग करेंगी। आगरा मेट्रो के 29.4 कि. मी. लंबे दोनो कॉरिडोर एवं डिपो परिसर में थर्ड रेल बिछाई जाएगी। यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार के बताया कि आगरा मेट्रो ट्रेनें थर्ड रेल प्रणाली पर काम करेंगी। इस प्रणाली में पारुंपरिक तौर पर प्रयोग होने वाली ओएचई (ओवर हेड इक्युपमेंट) प्रणाली की जगह पर पटरियों के समानांतर एक तीसरी रेल (पटरी) का प्रयोग किया जाता है। 750 वोल्ट डीसी करंट पर चलने वाली आगरा मेट्रो ट्रेनें संचालन हेतु इसी थर्ड रेल का प्रयोग करेंगी।

रिसीविंग सब स्टेशन से थर्ड रेल को मिलेगी बिजली
आगरा मेट्रो के 29.4 लंबे दो कॉरिडोर के लिए कुल तीन रिसीविंग सब स्टेशन (आरएसएस) का निर्माण किया जाना है। फिलहाल, डिपो परिसर में पहला आरएसएस बनकर तैयार हो गया है। वहीं, आईएसबीटी के निकट दूसरे आरएसएस की बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है।

ऐसे काम करता है रिसीविंग सब स्टेशन
आगरा मेट्रो ट्रेन के संचालन हेतु सबसे पहले ग्रिड से 132 केवी की सप्लाई ली जाएगी। इसके बाद रिसीविंग सब स्टेशन में लगे स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर की मदद से 132 केवी की सप्लाई को 33 केवी में बदला जाएगा। इस चरण के बाद 33 केवी की सप्लाई को टीएसएस (ट्रेक्शन सब स्टेशन) में लगे ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर की मदद से 750 वोल्ट डीसी में बदलकर ट्रेन संचालन हेतु दिया जाएगा। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशनों में लगे एस्कलेटर्स, लाइटिंग, लिफ़्ट्स, एयर-कंडीशनिंग सिस्टम आदि सिस्टमों के संचालन हेतु 33 केवी की सप्लाई को 440 वोल्ट में परिवर्तित किया जाएगा।

बिजली का उत्पादन भी करेगी आगरा मेट्रो
आगरा मेट्रो ट्रेनें रीजेनेरेटिव प्रणाली के जरिए बिजली का उत्पादन करेंगी। दरअसल, पारंपरिक अथवा मिकैनिकल ब्रेकिंग प्रणाली में गाड़ी को रोकने के लिए ब्रेक शू का प्रयोग किया जाता है, जबकि इस प्रणाली में ब्रेकिंग के दौरान व्हील पर ब्रेक शू के रगड़ने से ऊष्मा (हीट एनर्जी) उत्पन्न होती है, लेकिन आगरा मेट्रो ट्रेनों में रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा। इस प्रणाली के जरिए इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से ट्रेन को रोका जाएगा। रीजेनेरेटिव प्रणाली के जरिए उत्पादित बिजली को ट्रेन के विभिन्न सिस्टमों को चलाने के लिए प्रयोग किया जाएगा।

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 1st April 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

आगरा

Agra News: Theft in a jeweler’s shop in Agra. Thieves took away jewelry and cash worth lakhs…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ज्वैलर्स की दुकान में सेंध गाकर चोरी. लाखों के गहने...

आगरा

Agra News: Bhandara was organized in Agra on the occasion of Chaitra Navratri…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चैत्र नवरात्र को लेकर हआ भंडारा. श्री बांके बिहारी सत्संग...

आगरा

Agra News: Sahitya Sadhika Samiti celebrated Holi with the joy of worship of Mother Goddess on Navsamvatsar…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में साहित्य साधिका समिति ने नव संवत्सर पर की होली की...

error: Content is protected !!