आगरालीक्स….आगरा में मेट्रो के लिए 8 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी. पहले तीन अंडरग्राउंड स्टेशन के लिए इस महीने से शुरू कर दिया जाएगा. जानिए कहां से कहां तक बनाई जाएगी सुरंग…
प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना का दौरा किया। इस दौरान श्री कुमार केशव ने सभी स्टेशन, कॉरिडोर व डिपो परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही श्री कुमार केशव ने प्रायॉरिटी कॉरिडोर के तीनों भूमिगत स्टेशन के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण कर जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि अप्रैल माह के अंत में प्रायॉरिटी कॉरिडोर के भूमिगत स्टेशनों के लिए डायफ्राम वॉल का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अंडरग्राउंड भाग के लिए कॉन्ट्रैक्टर की टीम आगरा पहुंच चुकी है, जल्द ही भूमिगत का काम शुरू किया जाएगा। श्री कुमार केशव ने बताया कि भूमिगत स्टेशनों को कट एंड कवर प्रणाली के तहत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रायॉरिटी कॉरिडोर के सभी 6 स्टेशनों के काम पूरा होने के बाद ही आगरा मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा।
यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव शुक्रवार सुबह 9 बजे ताज ईस्ट गेट स्टेशन पहुंचे। इस दौरान कुमार केशव ने ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन पर चल रहे फिनिशिंग कार्यों एवं विभिन्न भवनों का निरीक्षण कर आगरा मेट्रो टीम को निर्देशित किया। इसके बाद कुमार केशव बसई एवं फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन होते आगरा मेट्रो डिपो पहुंचे।
प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने प्रायॉरिटी कॉरिडोर के तीनों भूमिगत स्टेशनों की भूमि का निरीक्षण किया। श्री कुमार केशव डिपो का दौरा करने के बाद प्रथम भूमिगत ताजमहल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने आगरा किला एवं जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान कुमार केशव ने जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा।