Agra Nagar Nigam Election 2023 Result: New Mayor of Agra Hemlata Diwakar won by 108468 votes, got certificate…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की नई मेयर हेमलता दिवाकर की रिकॉर्ड जीत. इतने वोट तो पूर्व मेयर नवीन जैन को भी नहीं मिले. जानिए कितने वोटों से जीतीं हेमलता दिवाकर..
आगरा में भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर ने बड़ी जीत हासिल की है. महापौर सीट के लिए नगर निगम चुनाव में उन्होंने बसपा प्रत्याशी डॉ. हेमलता वाल्मीकि को 108468 हजार वोटों से शिकस्त दी है. भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर को 2 लाख 67 हजार 925 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर रहीं बीएसपी प्रत्याशी डॉ. लता वाल्मीकि को 1 लाख 59 हजार 457 वोट मिले. समाजवादी पार्टी को 47703, कांग्रेस को 18246 और आम आदमी पार्टी को कुल 7504 वोट मिले.
जानिए किसे कितने मिले वोट
समाजवादी पार्टी 47703 वोट
बीएसपी 159457 वोट
कांग्रेस 18246 वोट
आप 7504 वोट
भाजपा 267925 वोट*
आगरा, नगर निगम, महापौर पद पर 108468 वोट से हेमलता दिवाकर, भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की.
पूर्व मेयर नवीन जैन को भी नहीं मिले थे इतने वोट
वर्ष 2017 के नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नवीन जैन जीते थे लेकिन उन्हें भी इतने वोट नहीं मिले थे जितने आज हेमलता दिवाकर को मिले हैं. वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा के नवीन जैन को कुल 217881 वोट मिले थे और वो विजयी होकर आगरा के मेयर चुने गए थे. दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार दिगंबर सिंह धाकरे मैदान में थे जिन्हें 143559 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के राहुल चतुर्वेदी रहे जिन्हें 49788 वोट मिले थे. चौथे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी बशीर रहे थे जिन्हें कुल 35243 वोट मिले थे. पांचवें नंबर पर कांग्रेस के विनोद बंसल रहे जिन्हें 22554 वोट मिले.
6वें नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी विमल रहे जिन्हें 10986 मत मिले थे
7वें नंबर पर रालोद के लोचन चौधरी रहे जिन्हें 5373 वोट मिले थे
8वें नंबर पर आम आदमी पार्टी की ओर से राजेश गुप्ता रहे जिन्हें 5219 मत मिले.
9वें नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी सुमन श्रीवास्तव रहीं जिन्हें 4834 मत मिले.
10वें नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी महावीर सिंह को 3421 वोट मिले थे
11वें नंबर पर स्वतंत्र जनताराज पार्टी की ओर से हरीश रहे जिन्हें 3360 मत मिले थे
12वें नंबर पर निर्दलीय प्रत्यशी अशोक रहे जिन्हें 2250 मत मिले थे
13वें नंबर पर निर्दलीय प्रत्यशी महेश चौधरी रहे जिन्हें सबसे कम 1295 वोट मिले थे.