Rashifal 17 December 2024: People with these zodiac signs will
Agra Nagar Nigam News : Rs 32 Lakh Butterfly & Trishul Neon light in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा की सड़कों पर नगर निगम ने तितली और त्रिशूल के आकार की नियॉन लाइट लगाई गई हैं, पहले तिरंगा लाइट लगी थी, इनकी कीमत जानें।
आगरा की सड़कों पर पूर्व मेयर नवीन जैन ने अपने कार्यकाल में तिरंगा लाइट लगवाई थी, अब मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने सड़कों पर त्रिशूल और तितली के आकार की नियॉन लाइट लगवाई हैं।
32.20 लाख से लगी नियॉन लाइट
मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा के अनुसार, हरीपर्वत चौराहे से मदिया कटरा होते हुए बोदला तक सड़क के बीच डिवाइडर पर लगे खंभों पर 100 नियॉन लाइट बाली तितलियां लगाई गई हैं। इन तितलियों की कीमत 14 लाख रुपये है। वहीं, जीवनी मंडी चौराहे से आगरा किला तक सड़क पर डिवाइडर के बीच खंभो पर त्रिशूल के आकार की नियॉन लाइट लगाई गई हैं, 130 नियॉन लाइट की कीमत 18.20 लाख रुपये हैं। शहर के अन्य हिस्सों में भी नियॉन लाइट लगाई जाएंगी।