आगरालीक्स…. आगरा में वृद्धावस्था, दिव्यांग्जन और निराश्रित महिला, विधवा पेंशन केवाईसी और आधार सत्यापन में नहीं अटकेगी, 10 दिवसीय अभियान चलाया जाएगा।
डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी ने विभिन्न राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा बैठकों पाया कि जनपद में वृद्धावस्था, दिव्यांगजन और विधवा पेंशन आदि के पात्र लाभार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन कर रखा था, लेकिन किसी की केवाईसी न होने, नाम में त्रुटि,आधार सत्यापन,हार्ड कॉपी न होने या अन्य कमी से इन आवेदनों की पोर्टल से स्वीकृति न मिलने से पात्र लाभार्थी,लाभन्वित नहीं हो पाते हैं।जिलाधिकारी ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी को 10 दिन का एक विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देश दिए हैं जिसमें लंबित आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, तकनीक खामियों को दूर करना तथा विभिन्न विभागों में संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को चिह्नित कर लाभ दिलाया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेट,खंड विकास अधिकारी, तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र जारी कर 10 दिन में सभी पात्र आवेदकों के अभिलेखों को ऑनलाइन ठीक कराने की जिम्मेदारी के साथ, एक- एक लाभार्थी की समस्या का सकारात्मक समाधान करने को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को दैनिक आधार पर अनुश्रवण कर प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा तकनीकी त्रुटियों को दूर करने हेतु सभी बैंकों को भी निर्देश दिए हैं कि लाभार्थी के बैंक खाता में कोई कमी हो तो लाभार्थियों से संपर्क कर कमियों को दूर किया जाए। पात्र लाभार्थी भी अपने पंचायत सहायक/सचिव/ बैंक से संपर्क कर उक्त 10 दिवसीय अभियान में अपने त्रुटिपूर्ण आवेदन को ठीक करा सकते हैं जिससे की उन्हें संबंधित लोक कल्याण की योजनाओं का लाभ मिल सके।