Agra News: Police in action against drunk driving in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं. ट्रैफिक पुलिस हुई अलर्ट. कल चलेगी स्पेशल चेकिंग
आगरा में शराब पीकर गाड़ी चलाना आपको भारी पड़ सकता है. पुलिस इसको लेकर अलर्ट है और लगातार चैकिंग अभियान कर रही है. आज भी शहर के कई चौराहों और मार्गों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और चालान किया. जानकारी के अनुसार आज रात करीब 50 से अधिक वाहनों के भी चालान किए गए जो शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए.

कल अधिक होगी चेकिंग
31 दिसंबर को यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग में और तेजी लाई जाएगी. खासकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ. पुलिस अब जगह-जगह रात में चेकिंग करेगी। इसमें वह शराब पीकर वाहन चलाने वालों को डिस्पोजल पाइप का प्रयोग कर सांस लगवाएगी, जिससे कोरोना संक्रमण के दिशानिर्देशों का भी पालन होगा और शराब पीकर वाहन चलाने का भी पता चल जाएगा. चेकिंग और लापरवाही मिलने पर चालान का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.