Agra News : 10th Student corona positive, Health Department alert #agra
आगरालीक्स …आगरा कान्वेंट स्कूल की 10 वीं की छात्रा कोरोना संक्रमित। स्कूलों ने भी गाइड लाइन जारी की हैं। स्कूलों को सैनेटाइज करने के साथ ही जिन बच्चों को बुखार आ रहा है उन्हें स्कूल से छुटटी दे दी जाए।

आगरा में कोरोना के 11 केस मिल चुके हैं, खंदारी की रहने वाली 10 वीं कक्षा की छात्रा में कोरोना संक्रमित मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने छात्रा के संपर्क में आए परिजनों के भी सैंपल लिए हैं। कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
स्कूलों के लिए अलर्ट जारी
सीबीएसई ने स्कूलों के लिए गाइड लाइन जारी किया गया है। स्कूलों में क्लासेज को सैनेटाइज कराने के साथ ही सर्दी बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग करने के लिए कहा गया है। यह भी कहा गया है कि बच्चे को बुखार है तो उसे स्कूल से छुटटी कर दें।
11 दिन में कोरोना के 11 केस
आगरा में 23 मार्च को कोरोना का पहला केस मिला था, 11 दिन में कोरोना के 11 नए केस मिल चुके हैं। राहत है कि कोरोना के नए मामलों में मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं मिल रहे हैं।