आगरालीक्स… आगरा में गणपति के अतिप्रिय मोदक की 12 से 15 वैरायटी. रेडीमेड छप्पन भोग के थाल व डिब्बे भी उपलब्ध. जानें कौन—कौन से हैं मोदक और क्या हैं रेट
पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम है. घर-घर गणपति विराजमान हैं. आगरा में भी इसको लेकर भक्तों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर की लगभग हर कॉलोनी में भगवान गणेश की स्थापना की गई है. सभी जानते हैं कि गणपति जी को मोदक बहुत प्रिय हैं. उन्हें मोदक का भोग लगाया जाता है, आगरा के प्रमुख मिष्ठान्न विक्रेताओं ने लोगों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए मोदक की कई वैरायटियां इस बार बनाई हैं.
आगरा में 12 से 15 मोदक की वैरायटियां
आगरा में मोदक इस बार 12 से 15 प्रकार के मिष्ठान्न विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं. इनमें काजू मोदक, पिस्ता मोदक, बादाम मोदक, अंजीर मोदक, बूंदी मोदक, सूजी मोदक, बेसन मोदक, मैदा मोदक, वाटी मोदक, मिल्क केक मोदक, स्ट्रॉबरी मोदक, खोआ केसर मोदक,, खोआ मोदक, चूरमा मोदक, चॉकलेट मोदक शामिल हैं.
छप्पन भोग के थाल भी उपलब्ध
कमला नगर स्थित अजंता स्वीट्स के संचालक ने बताया कि आगरा में लोगों की डिमांड के अनुरूप छप्पन भोग के थाल भी रेडीमेड तैयार करके मिष्ठान्न विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं. लोगों को सिर्फ यहां से खरीदना है और भगवान को 56 भोग अर्पित करना है.
480 से 3400 रुपये किलो तक
आगरा में मोदक 480 रुपये किलो से लेकर 3400 रुपये किलो तक में बिक रहे हैं. वहीं 56 भोग के थाल व डिब्बे भी 1100 से लेकर 5100 रुपये तक में उपलब्ध हैं.